Human resurrection

Human resurrection आज हम बात करने वाले है मानव के पुनः उत्थान के विषय मे कि मानव अपने जीवन मे छोटी छोटी गलतियों के कारण कैसे अपने जीवन का नाश कर रहा है अगर वह चाहे तो उन गलतियों को सही करके अपने जीवन का उत्थान दोबारा से कर सकता है लेकिन वह ऐसा नही करके उन्ही गलतियों को बार बार करके अपने जीवन को खत्म करता जा रहा है तो आइए हम जानते है वह कौन कौन ही बातें है जिनको वह त्यागकर अपने जीवन के स्तर को बड़ा सकता है नशा, आज के युवा पीढ़ी हो या कोई बूढ़ा आज़मी हो या बच्चे हो सभी लोग नशे के कारण अपना जीवन खराब करते है छोटी सी उम्र में ही जान चली जाती है कैंसर हो जाता है मार जाते है अपने मनुष्य जीवन को बर्बाद कर देते है और नशे के कारण लाखो परिवार बर्बाद भी हो जाते और नशे के कारण आये दिन दुर्घटना भी देखने को मिलती है अगर मानव चाहे तो अपनी इन गलतियों को सुधार सकता है और अपने नए जीवन का उत्थान कर सकता है और अपने आगे आने वाली पीढ़ी को भी इस नशे से दूर कर सकता है जिससे एक नए युग का निर्माण होगा और मान...