Human resurrection

                         Human resurrection
 
  आज हम बात करने वाले है मानव के पुनः उत्थान के विषय मे कि मानव अपने जीवन मे छोटी छोटी गलतियों के कारण कैसे अपने जीवन का नाश कर रहा है अगर वह चाहे तो उन गलतियों को सही करके अपने जीवन का उत्थान दोबारा से कर सकता है लेकिन वह ऐसा नही करके उन्ही गलतियों को बार बार करके अपने जीवन को खत्म करता जा रहा है तो आइए हम जानते है वह कौन कौन ही बातें है जिनको वह त्यागकर अपने जीवन के स्तर को बड़ा सकता है

नशा, आज के युवा पीढ़ी हो या कोई बूढ़ा आज़मी हो या बच्चे हो सभी लोग नशे के कारण अपना जीवन खराब करते है छोटी सी उम्र में ही जान चली जाती है कैंसर हो जाता है मार जाते है अपने मनुष्य जीवन को बर्बाद कर देते है और नशे के कारण लाखो परिवार बर्बाद भी हो जाते और नशे के कारण आये दिन दुर्घटना भी देखने को मिलती है अगर मानव चाहे तो अपनी इन गलतियों को सुधार सकता है और अपने नए जीवन का उत्थान कर सकता है और अपने आगे आने वाली पीढ़ी को भी इस नशे से दूर कर सकता है जिससे एक नए युग का निर्माण होगा और मानव बहुत सी बीमारियों से बचेगा
     

दूसरा जो हमारा कारण है वर्तमान समय मे बढ़ती हुई अश्लीलता इसके कारण आज छोटे छोटे बच्चे भी गलत राह पकड़ लेते है और उनकी सोच भी गलत राह पकड़ लेती है ये सभी बातें उनके दिमाग मे ज्यादातर मूवीज और अलग अलग तरीके के नाटक है और अश्लील वीडियोज है जिनको वो देखते रहते है ये सब मानव के दिमाग को गलत राह की तरफ मोड़ देते है आज के समय मे छोटे छोटे बच्चों के पास मोबाइल होना और मूवीज में जैसे कपड़े लडकिया पहनती है उनको ही देखकर समाज मे लड़कियां भी पहनती है जिससे लोगो के दिमाग मे गलत गलत विचार आने लगते है अगर समाज मे से अश्लीलता खत्म करनी है तो जो अश्लीलता प्रदर्शित करती है उन सभी को बंद करके उनकी जगह पर सत्संग सुने तो मन के विचारों में सुद्धता आती है

अधिक से अधिक सत्संग सुनने से मन के विचार भी सुद्ध होते है मन के विकार भी खत्म होते है अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को ओपन करे



Comments